Home » आगरा: न्यूज़ीलैंड पर्यटकों के चेहरे पर पर्यटन पुलिस ने लौटाई ख़ुशी

आगरा: न्यूज़ीलैंड पर्यटकों के चेहरे पर पर्यटन पुलिस ने लौटाई ख़ुशी

by admin

आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों के साथ किसी भी तरह की वारदात या फिर ठगी ना हो और उनके साथ अतिथि देवो भव की परंपरा के साथ स्वागत सत्कार किया जाए इसके लिए लगातार पर्यटन पुलिस लोगों को जागरूक बना रही है। विदेशी पर्यटकों के साथ होने वाली वारदातों में तुरंत कार्यवाही कर पर्यटन पुलिस इन विदेशी मेहमानों के चेहरों पर खुशी भी लौट आ रही है। ऐसा ही कुछ मंगलवार देर शाम को देखने को मिला।

दिल्ली से आगरा ताजमहल घूमने के लिए न्यूजीलैंड का एक जोड़ा अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर पर्यटन थाने पहुँचा। इस विदेशी जोड़े ने बताया कि वो कार से दिल्ली से आगरा आये थे और उस टैक्सी चालक ने उनसे 16 हजार रुपये ले लिए जबकि यह किराया मात्र 6 हजार रुपये होता है। इस शिकायत पर पर्यटन पुलिस में तत्काल एक्शन लिया और टैक्सी चालक से 10 हजार रुपए वापस कराये। पैसे वापस मिलने से पर्यटक ख़ुश दिखे और पर्यटन पुलिस को धन्यवाद देने के साथ साथ उन्हें अपनी ओर से प्रशंसी पत्र भी भेट किया।

पर्यटन पुलिस ने बताया कि न्यूजीलैंड के मीना रेड और स्काट फिलिप्स ने दिल्ली से आगरा के लिए टैक्सी बुक कराई और 16 हजार रुपए ले लिए। आगरा आने पर जब उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने पर्यटन थाने में शिकायत की। पर्यटक की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेकर उनके पैसे वापस करा दिए है। इसके लिए दोनो पर्यटकों ने पर्यटन पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Comment