Home » एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में आगरा स्टेडियम – 11 ने जीता फाइनल मुकाबला

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में आगरा स्टेडियम – 11 ने जीता फाइनल मुकाबला

by admin
Agra Stadium - 11 won the final match in the ongoing hockey competition at Eklavya Sports Stadium

Agra. एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही शिव देवी स्मृति प्राइज मनी 7 साइट हॉकी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर हुआ फाइनल मैच फाइनल मुकाबला आगरा स्टेडियम आगरा मानसी फाउंडेशन मुंबई के मध्य खेला गया। फाइनल प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि सह आयुक्त जीएसटी सुजाता सिंह लोधी और DIOS मनोज कुमार ने किया।

गुरुवार को फाइनल मुकाबला आगरा स्टेडियम 11 और मानसी फाउंडेशन मुंबई के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों का बेहतरीन खेल प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन यह प्रतियोगिता 7-3 से आगरा स्टेडियम ने जीता। इस टूर्नामेंट में मनीष ने तीन, विनय फरमान, कुणाल, रोहित ने एक-एक गोल किया। दूसरी ओर मुंबई की तरफ अली ने एक कुलदीप ने दो गोल किए।

प्रतियोगिता समापन के दौरान सह आयुक्त जीएसटी सुजाता सिंह, DIOS मनोज कुमार, कुशल कुमार डिप्टी डायरेक्टर उद्यान विभाग आदित्य कुमार डिप्टी कमिश्नर पीआरडी, डॉ अनिल वशिष्ठ, जगदीप सिंह साहनी, डॉ हरी सिंह यादव राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।जिन्होंने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम आगरा स्टेडियम 11 को ₹11000 नगद और टॉफी तो वही उपविजेता टीम को ₹7500 नगद दिए गए।

यह चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

प्रतियोगिता समापन के अवसर पर आयोजकों की ओर से बेस्ट प्लेयर का भी चुनाव किया गया। विभिन्न कैटेगरी में चुने गए सबसे बेस्ट प्लेयर में अनमोल को बेस्ट गोलकीपर टूर्नामेंट चुना गया, प्लीज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, अनुराग को स्कोरर खिलाड़ी चुना गया। कुणाल पाल अनुशासित खिलाड़ी रहे। मुंबई की तरफ से अली को अगली पंक्ति का खिलाड़ी चुना गया और कुलदीप को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड मिला।

Related Articles