Home » आगरा : राज्यमंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती, 28 नए मामले आये

आगरा : राज्यमंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती, 28 नए मामले आये

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

आगरा। आज 19 अगस्त को कोरोना के 28 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2395 पहुंच गयी है। कोरोना पॉजिटिव 104 की मौत हो चुकी है, आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 293 हो गयी है। राज्यमंत्री व विधायक चौधरी उदयभान सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व उनके परिवार में पुत्रवधू सहित अन्य परिजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, सभी का इलाज जारी है, वहीं राज्यमंत्री इस समय लखनऊ में हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है।

आज बुधवार को 49 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1998 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 334 हो गयी है। अब तक 86409 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 83.42 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles