Home » स्टेट बैंक में लगा किसान ऋण मेला, किसानों को बांटे गए करोड़ों रुपए के लोन

स्टेट बैंक में लगा किसान ऋण मेला, किसानों को बांटे गए करोड़ों रुपए के लोन

by admin

आगरा। भारतीय स्टेट बैंक फतेहाबाद शाखा में किसानों के लिए एक किसान लोन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें फतेहाबाद क्षेत्र के किसानों को करोड़ों रुपए का किसान लोन मिला। इस दौरान कार्यक्रम में पहुचीं फतेहाबाद एसडीएम एम. अरुन्नमोली ने किसानों को अपने स्टेट बैंक की पासबुक भेंट की।

एसबीआई की फतेहाबाद शाखा द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 386 केसीसी, डेयरी लोन, 170 किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5.50 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। इस दौरान केसीसी तथा डेयरी लोन के तौर पर किसानों को 5.50 करोड़ रुपए की लोन वितरित किए गए। दिल्ली से आए उप महाप्रबंधक विक्रय सुनील कुमार पांडे ने मौजूद लोगों को एसबीआई की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण भी एसबीआई द्वारा किया गया।

इस दौरान सुजीत कुमार झा क्षेत्रीय प्रबंधक, एसपी दीक्षित मुख्य प्रबंधक ऋण, हरेंद्र सिंह चाहर तथा शाखा प्रबंधक मनोज कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles