आगरा। आज कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 785 पहुंच गया है। अब तक 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज लगभग 10 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित के ठीक होने वाले वालों की संख्या 379 हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्या 381 है। वहीं 44 हॉटस्पॉट पर प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है जिसमें 30 हॉटस्पॉट शहरी इलाकों में जबकि 14 हॉटस्पॉट ग्रामीण इलाकों में हैं।
जाहिर है कि पिछले दो-तीन दिनों से आगरा में कोरोना संक्रमित के प्रतिदिन आ रहे नए आंकड़ों के ग्राफ में कमी आई है जो कि राहत भरी खबर है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि सीएम योगी की टीम इस रात को यूंही बरकरार बनाए रखती है या नहीं। गौरतलब है कि सीएम योगी टीम द्वारा लगातार बैठक कर कोरोना पर लगाम लगाने को मंथन किया जा रहा है। टीम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर आज कार्रवाई भी की है जिसमें सबसे बड़ी गाज़ आगरा एसएन के प्रिंसिपल जी के अनेजा पर गिरी है। उन्हें यहां से हटाकर लखनऊ भेजा गया है।