1K
आगरा। आरोही संस्था की डांडिया नाइट कल दिनांक 14 अक्टूबर को कमला नगर स्थित जनक पार्क में शाम 8 बजे से होगी। संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सिलेब्रिटी बैंड के.के. सूफ़ी विद बर्क बैंड शिरकत करेगा और सबको डांडिया के गानों पर नचाएगा।
हेल्थ पार्क ग्रूप के धीरज वर्मा ने डांडिया के ग्रूप को जो प्रस्तुतियाँ तेयार कराई हैं, वह भी देखने को मिलेंगी। मथुरा के ब्रज दर्शन फ़ोक ग्रूप द्वारा डांडिया की प्रस्तुतियाँ, मयूर नृत्य व ब्रज की होली भी देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिमिटेड संख्या ही रखी गयी है। आगरावासी मोबाइल नंबर 9058888848 पर सम्पर्क कर सकते हैं। लॉकडाउन के बाद किसी त्योहार पर धूम मचाने और थिरकने के लिए शहरवासियों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।