Home » यूपी में स्कूलों के बाद अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद

यूपी में स्कूलों के बाद अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद

by admin
Schools and colleges across the state including Agra will remain closed till January 23

लखनऊ। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यूपी में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी बंद करने का फैसला किया गया है। 10 जनवरी से 16 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी केंपस बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। पहले प्रदेश के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। रविवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

कोरोना संक्रमण का खतरा देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। 10 जनवरी से 16 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेज केंपस और यूनिवर्सिटी केंपस बंद रहेंगे।

वहीं टीचर, स्टूडेंट, कर्मचारी और अधिकारियों की मौजूदी भी इस दौरान उच्च शिक्षण संस्थाओं में नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

Related Articles