Agra. जेल से छूटने के बाद दबंगों ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए अपनी दबंगई का नमूना पेश कर दिया। दबंगों ने ठेल लगाने वाले युवक को बेरहमी से पीटा और उसे बचाने के लिए आए लोगों को भी नहीं बख्शा। घायल अवस्था में तीनों को आगरा के जिला अस्पताल लाया गया था जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ और फिर मेडिकल करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
पूरा मामला खन्दौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अकील और मोहशिम क्षेत्र में खिचड़े की ठेल लगाते है। आरोप है कि ठेल पर काले,फकीरा, सोनू, भोलू, और सब्बीर आ गए। इन्होंने पहले गलियां देना शुरू कर दिया और विरोध किया। उनके साथ सभी लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जो भी बचाने के लिए आया उन्हे भी दबंगों ने नहीं बख्शा। खून से लथपथ अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और फिर मेडिकल करने के बाद घर भेज दिया।
पीड़ित ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। लगभग 6 महीने पहले भी हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया था जिसमें पुलिस कार्रवाई भी हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद उनको सजा हुई थी और वो जेल गए थे लेकिन जेल से छूट के आने के बाद उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस से शिकायत की गई है।