Home » पुलिस ने ऑपेरशन कन्विक्शन के माध्यम से फरवरी माह में 62 मुकदमों में 92 अपराधियों को दिलवाई सजा

पुलिस ने ऑपेरशन कन्विक्शन के माध्यम से फरवरी माह में 62 मुकदमों में 92 अपराधियों को दिलवाई सजा

by pawan sharma

Agra. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप हत्या/लूट/चोरी/गैंगस्टर/पोक्सो/दुष्कर्म आदि जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को सजा दिलवाने के काम कर रही है। फरवरी माह में आगरा पुलिस ने इस अभियान के अंतर्गत 62 मुकदमों में 92 अपराधियों को को उनके अंजाम तक पहुँचा कर उन्हें सजा दिलवाई है।

आपकों बताते चले कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पीड़ितों की मदद व अपराधियों के खिलाफ सतत पैरवी कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुँचाने के लिए ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का सकारात्मक प्रयास आगरा में पीड़ितों को न्याय दिलवा रहा है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की ओर से प्रभावी पैरवी की जा रही है और उन्हें सजा दिलवाई जा रही है। आगरा पुलिस ने ऑपेरशन कन्विक्शन अभियान की फरवरी माह की रिपोर्ट पेश की। फरवरी माह में 62 मुकदमों में 92 अपराधियों को सजा दिलवाई गई।

1 – हत्या के 2 मुकदमों में 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई।
2 – पॉक्सो, बलात्कार और जान से मारने की नीयत से किये प्रयास मामले में 3 मुकदमों में 3 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलवाई।
3 – पॉक्सो, बलात्कार और जान से मारने की नीयत से किये प्रयास मामले में 6 मुकदमों में 9 अभियुक्तों को 5 वर्ष से अधिक की सजा दिलवाई।
4 – लूट डकैती और गैंगस्टर के 7 मुकदमों में 7 अभियुक्तों को
5 वर्ष से अधिक की सजा दिलवाई।
6 – चोरी, आबकारी मारपीट और जुआ अधिनियम के 44 मुकदमों में 66 अभियुक्तों को 5 वर्ष से कम की सजा दिलवाई।

Related Articles

Leave a Comment