Home » अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हुई तकलीफ

अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हुई तकलीफ

by admin
Actor Dilip Kumar hospitalized, has trouble breathing

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( Actor Dileep Kumar) उम्र के उस पड़ाव में है, जिस दौरान कई चिकित्सीय समस्याओं से गुजरना पड़ता है। 30 जून को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर दिलीप साहब को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने की जानकारी उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बुधवार को दी। बता दें 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक यह अस्पताल कोविड केंद्र नहीं है।

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए अपडेट में फैसल फारुकी ने अभिनेता के प्रशंसकों द्वारा की गईं दुआओं पर आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “दिलीप साहब को कुछ दिक्कतों के कारण खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो 98 साल की उम्र में आम तौर पर होती रहती हैं। आपके प्यार और सच्ची दुआओं के लिए साब ने हमेशा आभार जताया है।”

इस दौरान अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी कि, “सांस लेने में तकलीफ के बाद कल दोपहर उन्हें भर्ती कराया गया और अब उनकी तबीयत ठीक है। उनकी उम्र और हाल में अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। वह ठीक हैं। वह गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं।”

गौरतलब है कि 6 जून को भी इसी अस्पताल में दिलीप साहब को भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है।दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्मों में अदाकारी की। उन्होंने आखिरी बार 1998 में फिल्म ‘किला’ में अभिनय किया था।

Related Articles