आगरा। ब्राह्मण सभा और हिंदू समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं ने थाना एत्माद्दौला में पुलिस को एक तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल द्वारा हिंदू समाज एवं सनातन धर्म को बदनाम व नीचा दिखाया जा रहा है। आम समाज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिससे ब्राह्मण व हिंदू समाज में आक्रोश है। दी गई तहरीर में यह भी अवगत कराया गया है कि स्कूल के द्वारा सनातन धर्म को अपमानित करते हुए कई नियम लागू किए गए हैं।
बताते चलें कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर मां बैकुंठी देवी सर्वोदय इंटर कॉलेज के नाम से स्कूल है। यहां पर स्कूल के बोर्ड पर महात्मा ज्योतिवाराव फुले और डॉ भीमराव आंबेडकर के कुछ ऐसे विचार आलेखों को प्रदर्शित किया गया है जो विवाद का कारण बन रहे हैं। इसमें लिखा है कि ‘मंदिर का मतलब होता है मानसिक गुलामी का रास्ता, स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का रास्ता। मंदिर में जब घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि धर्म, अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं जब स्कूल की घंटी बजती है तो यह संदेश देती है कि हम तर्क पूर्ण ज्ञान और विज्ञान, कला की ओर बढ़ रहे हैं। अब आपको तय करना है कि आप कहां जाएंगे स्कूल या मंदिर।
इसके अलावा ब्राह्मण सभा से जुड़े पदाधिकारियों ने दी गई तहरीर में स्कूल प्रबंधन पर यह आरोप लगाए हैं कि स्कूल में किसी भी समाज का छात्र कलावा और तिलक नहीं लगा सकता, जनेऊ धारण करना प्रतिबंधित है। प्रतिदिन छात्र-छात्राओं से जय भीम और सनातन धर्म के विरोध में नारे लगवाए जाते हैं। कॉलेज की दीवारों पर जगह-जगह अंकित है मंदिर में जब हम घंटी बजाते हैं तो हम पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देते हैं।
बहरहाल ब्राह्मण सभा और हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने थाना एत्माद्दौला प्रभारी को तहरीर देकर उक्त स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही यह ऐलान किया है कि यदि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ब्राह्मण सभा और हिंदू समाज के कार्यकर्ता स्कूल के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
वहीं, कॉलेज संचालक श्यामप्रकाश बोधी का कहना है कि विद्यालय में कुछ भी नहीं लिखा है। उनके कार्यालय पर महापुरुषों के विचार लिखे हैं। जिसमें यह बात बताई गई है। कलवा और टीका पर प्रतिबंध के आरोप निराधार हैं। विद्यालय में सभी धर्मों के आदर की शिक्षा दी जाती है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9
