Home » आगरा : ‘थानों की पुलिस चंबल के डाकुओं से भी ज्यादा खतरनाक’

आगरा : ‘थानों की पुलिस चंबल के डाकुओं से भी ज्यादा खतरनाक’

by admin
Agra: 'Police of police stations more dangerous than bandits of Chambal'

आगरा। ‘सपोर्ट इंडिया’ संस्था के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार और जंगी प्रदर्शन किया। सपोर्ट इंडिया संस्था के पदाधिकारियों के आगरा पुलिस पर गंभीर आरोप है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से सपोर्ट इंडिया संस्था ने आगरा की थाना मलपुरा, थाना नाई की मंडी, थाना जगदीशपुरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि आगरा पुलिस चंबल के डाकू से भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। आगरा पुलिस केवल धन उगाही पर कार्य कर रही है।

आरोप है कि थाना मलपुरा पुलिस ने 19 दलित परिवारों के खिलाफ मुकदमे लिखें और उनसे ₹1.80 लाख की धन उगाही की। ऐसे में सुयोग्य पुलिस अधिकारियों के होने के बावजूद उक्त थानों की पुलिस चंबल डाकूओं से भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने कार से कुचलने वाले कार चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नहीं की। जबकि घायल पीड़ित का अभी भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद सोनी एडवोकेट ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि थानों में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस निराश्रित व गरीब लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। जब किसी मामले में महिला के बयान लिए जाते हैं तो पुरुष पुलिसकर्मी उनके घर पहुंच जाते हैं जो कि गलत है।

वहीं संस्था के सचिव ब्रजेश चाहर ने कहा कि थाना जगदीशपुरा पुलिस में हत्या जैसे गंभीर अपराध का मुकदमा लिखने के बावजूद आज तक मृतक और उसके परिवार की सीडीआर तक नहीं निकलवाई।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सपोर्ट ‘इंडिया संस्था’ का ज्ञापन ले लिया है और आश्वासन दिया गया है कि सभी मामलों में निष्पक्षता से जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Agra: 'Police of police stations more dangerous than bandits of Chambal'

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles