आगरा। प्रदेश में बोर्ड परिक्षा शुरु हो गई हैं। सभी छात्र तनाव मुक्त होकर सफल परिणाम प्राप्त करे इसलिये छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर ने एक अनूठी पहल शुरु की है। पहले दिन परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूल में प्रवेश करने के दौरान सभी छात्र छात्राओं को छावनी नगर ने परीक्षार्थियों को तिलक चन्दन लगाकर उन्हे परिक्षा हेतु प्रोत्साहित करते हुये शुभकामनाएं दीं। छात्रों को बिना किसी तनाव के परीक्षा में प्रतिभाग करने करने के लिये प्रोत्साहित किया।
छावनी नगर अध्यक्ष अविनाश वरूण ने परीक्षार्थियों से कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षार्थियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने को तत्पर है। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने और देश व परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
महानगर सह मंत्री शुभम कश्यप ने युवा पीढ़ी को भारत का भविष्य बताया। स्वामी विवेकानंद के विचार के साथ अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया और यू पी बोर्ड के समस्त परीक्षार्थीयो को परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम मे छावनी नगर उपाध्यक्ष सर्वेश तिवारी, छावनी नगर सह मंत्री हर्षित वर्मा, नगर सह मंत्री आशु चौधरी, नगर डिग्री कॉलेज प्रमुख मोहित त्यागी, अंकेश राजपूत, अंकुश, राईम देवा, विशाल, रंजीत आदि उपस्थित रहे।