आगरा। आगरा विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित कई पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्रों के भविष्य से विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर खिलवाड़ कर रहा है। जिसे लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मोर्चा खोल दिया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय से मुलाकात कर छात्र छात्राओं को समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंप तत्काल निस्तारण किए जाने की मांग की।
आगरा विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में भाषा विज्ञान संस्थान एवं डी फार्मा, फार्म डी आदि कोर्स संचालित हैं लेकिन इन विषयों से जुड़े टीचर क्लास लेने के लिए नहीं आते हैं जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं कई ऐसे कोर्स हैं जिसमें आगरा विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश के आवेदन निकाले गए थे। इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए लेकिन इसके आगे प्रवेश की प्रक्रिया अभी तक संपन्न नहीं की गई है जबकि आधे से ज्यादा सत्र बीत चुका है।
एबीवीपी द्वारा जो मांगे रखी गई है वह इस प्रकार है-
1- विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान संस्थान जो कि प्रदेश के सबसे उच्च संस्थानों में से एक है, विश्वविद्यालय में लगभग 60 वर्षों से चल रहा है, प्रत्येक वर्ष इस संस्थान में देश भर से विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। इसी प्रकार इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रवेश लिया है, आधा सत्र बीत चुका है लेकिन अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को संस्थान को बंद करने की धमकी दी जा रही है।
2- विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में डी फार्मा एवं फार्म डी के कोर्स के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन मांगे गए थे। इसमें प्रदेश भर के छात्रों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन किये गये लेकिन आधा सत्र बीत जाने के बावजूद अभी तक छात्रों के प्रवेश नहीं हुए। जिससे छात्रों के सत्र 2021-22 प्रभावित होगा। अतः जल्द से जल्द छात्रों के प्रवेश कर विधिवत कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
इकाई मंत्री आर्यन नोहावार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करती है, उक्त छात्र समस्याओं का विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र निराकारण कर छात्र हित में निर्णय लें, अन्यथा की स्थित में परिषद विश्वविद्यालय में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, प्रांत कार्यालय मंत्री रमन शर्मा, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख चंद्रजीत यादव, आकाश, रितेश कुमार अंकित वर्मा, नितिन, गौरी करण, भानु, साहिल, दीपक, सोनू, मुमुक्षा प्रवेश आदि मौजूद रहे।