Home » बीएसए कार्यालय पर यूटा का अनिश्चितकालीन धरना सुरु

बीएसए कार्यालय पर यूटा का अनिश्चितकालीन धरना सुरु

by pawan sharma

औरैया। बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों में खासा आक्रोश है। “बीएसए और लेखाधिकारी सहित भ्रष्ट अधिकारियों ने लूट पर नहीं लगाई लगाम तो यूटा भिजवायेगा जेल” उक्त चेतावनी आज बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। जिनका हौशला बढ़ाने के लिए यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर पहुचे। इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौर ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया उनका कहना था कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 50 प्रतिशत अध्यापक स्थाई तौर पर बीएलओ बने हुए हैं वहीं प्रत्येक जनपद में करीब 20 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में एक-एक ही अध्यापक बच्चों की घेराबंदी में लगे है।

धरना प्रदर्शन के दौरान यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर प्रशासन पर जमकर बरसे। उनका का कहना था कि आज प्राथमिक शिक्षक राशनकार्ड सत्यापन, मतदाता सूची पुनरीक्षण,विभिन्न पेंशन सर्वे , विद्यालय भवन निर्माण जैसे गैर शिक्षण कार्य कराने में लगे हुए है। जिसके बाद प्रशासन कैसे गुणवत्ता परक शिक्षा की अपेक्षा कैसे कर सकता है। अगर सरकार और प्रशासन शिक्षा का अधिकार अधिनियम का सही अनुपालन करना चाहता हे तो पहले में सरकार पहले शिक्षकों को ऐसे कार्यो से छुटकारा दिलाना होंगा। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने विभागीय अधिकारियों का आरोप था कि शिक्षा विभाग अधिकारी दलाली में संलिप्त है जिसके कारण शिक्षको का शोसड़ हो रहा है

यूटा के कानपुर मंडल के संयोजक नीरज राजपूत व जनपद औरैया के अध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि जनपद में सैंकड़ों अध्यापक मूल विद्यालय से हटाकर अन्य कार्यालयों में सम्बद्ध कर गायब कर दिए गए हैं और महीनेदारी लेकर उनका वेतन अनवरत जारी है उनको तत्काल उनके मूल विद्यालयों में भेजा जाए, साथ ही प्रसूतिकालीन व बाल्य देखभाल अवकाश(सीसीएल) के नाम पर अवैध बसूली रोकी जाए,शिक्षकों के प्रमोशन शीघ्र किये जायें।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यूटा का यह धरना मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर आलोक बाबू गुप्ता,महेश शर्मा, शरद कुमार,विशाल पोरवाल,शशांक सैनी,प्रवीण त्रिपाठी,विपुल चौहान,मनोज राठौर,राहुल यादव,विनय वर्मा,प्रदीप गुप्ता,शिवबालक वर्मा,आशीष त्रिपाठी,पीयूष पोरवाल,धर्मेन्द्र कुमार, वी.पी.बघेल,अशोक जादौन,यादुवेन्द्र शर्मा,बॉबी यादव आदि भी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Comment