आगरा. एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में चल रहे एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग, सीजन 9 के 13 मार्च को भी बहुत ही शानदार मुकाबले खेले गए। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ आगरा के उदीयमान खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का नमूना पेश करके हॉल में बैठे एवं घर पे बैठे लाईव टेलीकास्ट का मजा लें रहे दर्शको को ताली बजाने पे मजबूर कर दिया।
13 मार्च को मुख्य अतिथि प्रणवेंद्र कुमार (ए डी जे, आगरा) ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराके पहली टाई की शुरुआत कराई। विशिष्ट अतिथि विजय मंगवानी (डायरेक्टर, फास्ट्रैक लैमिनेटर्स) ने मैन ऑफ द मैच आशीष जसरोटिया और विनोद सीतलानी को पुरुस्कार राशि प्रदान की।
12 मार्च की दूसरी टाई के पहले मैच मिक्सड डबल्स में अफसर स्मैशर्स के आदित्य व सिमरन की जोड़ी ने जी वी आर टाइगर्स के मानव व परी को 3-0 से हराकर शुरुआत की। दूसरे मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में अफसर स्मैशर्स के आदित्य थापा की जोड़ी ने जी वी आर टाइगर्स के मयंक व विकास की जोड़ी को 2-1 से हराया। तीसरे मैच 60+ डबल्स में जी वी आर टाइगर्स के आयुष अग्रवाल व विनोद सीतलानी की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के मनीष गुडवानी व राहुल पालीवाल की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। इसी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद सीतलानी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चौथे मैच 70+ डबल्स में कड़ा मुकाबला करते हुए अफसर स्मैशर्स के थापा व यश मेहता की जोड़ी ने जी वी आर टाइगर्स के अमित व अमन की जोड़ी को 2-1 से हराया। पांचवे मैच मेंस डबल्स सेकंड में जी वी आर टाइगर्स के अमन व आयुष की जोड़ी ने राहुल गोगिया व चिराग यादव की जोड़ी को 2-1 से हरा दिया। इस टाई को अफसर स्मैशर्स ने जी वी आर टाइगर्स को 8-7 के अंतर से जीता।
13 मार्च की पहली टाई में सैक वॉरियर्स और अफसर स्मैशर्स की टीम आमने सामने थी। पहले मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में सैक वॉरियर्स के विवेक व दक्ष की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के राहुल व मनीष की जोड़ी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच सैक वॉरियर्स के अनुज व आशीष की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के आदित्य व यश की जोड़ी को 2-1 से हराया। तीसरे मैच मिक्सड डबल्स में सैक वॉरियर्स के राधा व दक्ष की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के सिमरन व आदित्य की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम का स्कोर 8 तक पहुंचा दिया। चौथे मैच 70+ डबल्स में भी सैक वॉरियर्स जलवा बरकरार रहा और सैक वॉरियर्स के प्रणव व निखिल की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के थापा व राहुल की जोड़ी को 2-1 से हराने में कामयाब रहे और 2 महत्वपूर्ण अंक अपनी टीम को दिलाया।
पांचवा मैच बस औपचारिकता मात्र रह गया था और उसमे भी सैक वॉरियर्स के विवेक व जितेंद्र की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के चिराग व थापा की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया। इस टाई में सैक वारियर्स को 11 अंक मिले वहीं अफसर स्मैशर्स केवल 4 अंक ही बना पाई।
निर्णायक मंडल में एम पी भल्ला, उपेंद्र जोशी, सिमरन, अदिति, पारस, मीत, मोहित एवं ध्रुव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आगरा बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, अभिषेक चौहान (अर्पित कांस्ट्रैक्शंस) एच एस तरकर, निश्चल जैन, मयंक शर्मा, हरिकांत, यश मेहता, संतोष तिवारी, नंदी रावत, मानसिंह पटवाल, नीरज गौतम इत्यादि उपस्थित रहे।