Home » आगरा में एक बार फिर रिकॉर्ड 89 पॉजिटिव केस आये, जाने किस क्षेत्र के हैं ये

आगरा में एक बार फिर रिकॉर्ड 89 पॉजिटिव केस आये, जाने किस क्षेत्र के हैं ये

by admin

आगरा। प्रतिदिन आ रहे कोरोना संक्रमित के नए मामलों ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। आज 8 सितंबर को कोरोना के 89 नए मामले आये हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 3538 पहुंच गयी है। आगे आने वाले दोनों में कोरोना के मामलों में और तेजी आने की संभावना है क्योंकि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म कर दी है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव कुल 110 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हो गयी है।

आज आये कोरोना के मामलों में 49 साल के ए ब्लॉक कमला नगर, 64 साल के बालाजी नगर कमला नगर, 46 साल के निखिल गार्डन, 36 साल के एत्मादपुर, 24 साल के बाग मुजपफर खां, 80 साल के एत्मादपुर, 28 साल के सी ब्लॉक कमला नगर, 35 और 25 साल के एडीआरडीई कॉलोनी, 59 साल के आधारशिला अपार्टमेंट, 64 साल के नवज्योति अपार्टमेंट, 27 साल के नगला कली, 29 साल के सोहल्ला, 38 साल के फ्रेंडस एन्क्लेव, 30 साल के शिवम एलीगेंट अपार्टमेंट सिकंदरा, 32 साल के प्रभा एन्क्लेव केके नगर, 51 साल के गांधी नगर, नेहरु नगर, 78 साल के संजय प्लेस, 50 साल के आवास विकास कॉलोनी, 54 साल के शास्त्रीपुरम, 79 साल के छीपीटोला, 17 साल के अछनेरा, 51 साल के वजीरपुरा के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

शहर में लगभग 511 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं आज मंगलवार को 43 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2742 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 696 हो गयी है। अब तक 1,37,059 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 77.28 है।

Related Articles