आगरा। मजदूर होने के बावजूद एक शख़्स अपने घर से 20 किमी दूर जाकर अपने घर में अपनी पत्नी से खाना बनवा कर ऐसे असहाय और भूख से पीड़ित लोगों को खाना खिलवा रहा है जो लोग 200 से 300 किलोमीटर पैदल यात्रा करके थके हारे आगरा तक पहुंच रहे हैं। मजदूर स्थानीय पुलिस की मदद से यात्रियों को भोजन वितरित कर रहा है।
इस समय पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। इस कारण नोएडा, दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव और न जाने ऐसे तमाम शहरों में कंपनी पूरी तरह से बंद हो गई हैं। इस कंपनी में काम करने वाले लोग उन शहरों को छोड़कर अपने घर वापिस लौट रहे हैं। जहां यह लोग कंपनियों में काम करते थे, वहां से उनको अपने अपने घर जाने के लिए कह दिया है। ये लोग 200 से 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आगरा पहुंच रहे हैं। उन लोगों को आगरा तक पहुंचने में कोई वाहन नहीं मिला। यहां तक उन्होंने पैदल ही यात्रा की।
ऐसे थके हारे लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था आगरा के रामबाग चौराहे पर कराई जा रही है। इस मजदूर ने यह प्रण लिया है कि वह 21 दिन इसी तरह ही दिन असहाय लोगों को जो पैदल यात्रा कर रहे हैं, उनको खाना खिलाएगा।