उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर स्हाईपुरा के पास खेत से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल किसान को आगरा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा पुरा जवाहर निवासी किसान रामवीर पुत्र परमाल सिंह उम्र करीब 52 वर्ष गुरुवार देर शाम अपने खेत पर गेहूं की फसल में ट्यूबेल से सिंचाई करने गए थे। रात्रि करीब 9 बजे घर लौट रही थी तभी आगरा बाह मार्ग पर सड़क पार करते समय बाह की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अल्टो कार ने किसान को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिससे किसान गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार और चालक को मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल किसान को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आगरा भिजवाया जहां देर रात्रि निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस द्वारा कार और चालक को कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, बाह आगरा