Home » इलाज के अभाव में 9 दिन की मासूम बच्ची ने तोड़ा दम, फिर दिखी प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही

इलाज के अभाव में 9 दिन की मासूम बच्ची ने तोड़ा दम, फिर दिखी प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही

by admin

आगरा। प्राइवेट हॉस्पिटलों की लापरवाही से ताजनगरी में चिकित्सा के अभाव में होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। बीते मंगलवार 5 मई की रात को भी इलाज के अभाव में 9 दिन की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद जहां मृतक बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं बच्ची की मां ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

बताते चलें कि लोहामंडी, काजीपाड़ा निवासी मनजीत सुतैल की 9 दिन की बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गई उसे लेकर परिजन शहर भर के कई अस्पतालों में भागे। परिजन मासूम को लेकर सबसे पहले अरुण हॉस्पिटल लेकर गए, वहां भर्ती नहीं किया गया। उसके बाद शांति मांगलिक हॉस्पिटल और अन्य निजी चिकित्सकों के यहां भी गए लेकिन इलाज तो दूर किसी चिकित्सक ने मासूम बच्ची को देखने की जहमत तक नहीं उठाई। इस दौरान मासूम बच्ची ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद से मासूम बच्ची की मां उषा का रो रो कर बुरा हाल है। अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उषा ने सरकार से सवाल किया है कि जब शराब से किसी का भला नहीं होता तब लॉकडाउन में भी सरकार ने दुकानें खोलने की इजाजत दे दी लेकिन इमरजेंसी केस में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल खोलने की इजाजत क्यों नहीं दी।

Related Articles