Home » भाजपा कर रही है दोहरी राजनीति – अरविन्द केजरीवाल

भाजपा कर रही है दोहरी राजनीति – अरविन्द केजरीवाल

by admin

आगरा। भीम नगरी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भीमनगरी के मंच से अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दलितों पर डोरे डालने के लिए हर तरह का नाटक कर रही है। भाजपा बाबा साहब की मूर्तियां तुड़वा रही है और इस पर राजनीति कर दलितों की साहनभूति लेने का प्रयासः कर रही है।

अरविन्द केजरीवाल ने दलित समाज को संबोधित करते हुए भाजपा से पूछा कि भाजपा शासित राज्यो में ही क्यों बाबा साहब की मूर्तियां टूट रही है। भाजपा ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं करा रही है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़े करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी बाबा साहब की मूर्तियों का अनावरण कर रहे है और अपने कार्यकर्ताओं से उनकी मूर्तियों को तुड़वा कर दोहरी राजनीति कर रहे हैं।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सत्ता में दलित समाज का अहम् योगदान है लेकिन पिछले चार साल में पूरे देश के दलितों पर जितना अत्याचार हुआ है उतना 70 सालों में कभी नहीं हुआ। 2 अप्रैल की हिंसात्मक घटना भाजपा की देन है जबकि दलित समाज अपना हक़ मांग रहा था।

आज मोदी हर भाषाण में बाबा साहब का नाम ले रहे हैं क्योकि 2019 में उन्हें दलितों के वोट चाहिए लेकिन दलित समाज 2019 में ही उन्हें सबक सिखाएगा।

Related Articles

Leave a Comment