आगरा। बेहतर समाज के निर्माण को लेकर योगी सरकार ने नई आबकारी नीति बनाई थी। इस नई नीति के कारण शराब की दुकानों के खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रखा गया है। इस नई आबकारी नीति का पालन कराने की जिम्मेदारी सिविल पुलिस के कंधो पर भी है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। कुछ शराब की दुकानों में सुबह से ही शराब मिलना शुरु हो जाती है।
शराब बेचने वाले सरकार की इस नई नीति का माखौल उड़ा रहे हैं। ऐसे ही कुछ न्यू आगरा थाने से चंद कदमो की दूरी पर सर्विस रोड स्थित शराब की दुकान पर देखने को मिल रहा है। शराब बेचने वाले दुकान का शटर बन्द कर चोरी से समय से पहले ही शराब बेच रहे हैं। जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शराब की दुकान के पास खड़ा है। इधर उधर देखने के बाद शराब की दुकान पर पहुँचता है। दुकान का शटर बजाते ही शटर के नीचे से पैसे देते ही शराब मिल जाती है। लोगों ने बताया कि यह आज का ही मामला नहीं है। जब से शराब की दुकान का खुलने का समय 12 बजे का हुआ है। रोज 12 बजे से पहले चोरी चुपके यूं ही शराब बेचीं जाती है।