आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदरों ने नामांकन विभाग में घुसकर कई किताबों में से नामांकन फॉर्म फाड़ दिए हैं।साथ ही छात्रों के रिकॉर्ड को भी तितर-बितर किया है। विभाग के अंदर नामांकन फॉर्म और रिकॉर्ड फाड़े जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सुबह जानकारी होते ही यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अब उन्हें सुनियोजित करने का काम किया जा रहा है।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग की दूसरी मंजिल पर नामांकन विभाग है। इसमें छात्र-छात्राओं के रिकॉर्ड रखे हुए हैं। कहीं से रात को बंदर वहां पर घुस गए। इसके बाद उन्होंने अपना तांडव शुरू किया। विभाग में रखी नामांकन की किताबों से कई पेज फाड़ दिए, जिसमें छात्रों के रिकॉर्ड के साथ ही डिग्री के लिए आवेदन भी तितर-बितर कर दिए हैं। सुबह कार्यालय खोलने पर जब इसकी जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सभी रिकॉर्ड को सुनियोजित तरीके से लगाने का प्रयास किया जा रहा है।