Home » इस मकर संक्रांति ‘हर की पौड़ी’ में नहीं लगेगी डुबकी, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

इस मकर संक्रांति ‘हर की पौड़ी’ में नहीं लगेगी डुबकी, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

by admin
There will be no dip in 'Har Ki Pauri' this Makar Sankranti, the order issued by the District Magistrate

हरिद्वार। मकर संक्रांति के पर्व पर हर की पौड़ी में डुबकी नहीं लगाई जाएगी। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा आदेश जारी किया गया है। हरिद्वार जिलाधिकारी ने 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय व बाहरी लोगों का हर की पौड़ी क्षेत्र में जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं जनपद में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीजों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है। संक्रमण दर 7.57 फीसदी हो गई है। जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं। 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 3,52,177 हो गई है।  लगातार बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किया है कि 14 जनवरी को किसी भी हालत में गंगा स्नान करने के लिए हरकी पौड़ी क्षेत्र पर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर कोई जाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है।

Related Articles