Home » लाश पर अंधविश्वास का खेल, हैरत कर देने वाला है यह वीडियो

लाश पर अंधविश्वास का खेल, हैरत कर देने वाला है यह वीडियो

by pawan sharma

आगरा। 21वीं सदी के इस युग में आज भी अंधविश्वास इलाज पर हावी है। लोग इलाज कराने की बजाय अंधविश्वास का खेल खेल रहे हैं और शायद संभावना है कि इसी के चलते मौत हो रही है। दरअसल 12 वर्षीय बालिका शिवानी घर के अंदर टीवी देख रही थी तभी शिवानी को एक सांप ने काट लिया। सांप काटने की सूचना पर परिजन बच्ची को लेकर चिकित्सकों के यहां इलाज के लिए नहीं गए बल्कि घर पर ही तांत्रिक और बायगिरो को बुलवा लिया गया। बस फिर शुरू होता है अंधविश्वास का खेल। घंटों तक सर्पदंश की शिकार बालिका शिवानी को नीम के पत्तों के बीच में रखा गया। तंत्र विद्या और थाली बजाकर तांत्रिक बच्ची की लाश पर तमाशा करते रहे।

इधर 12 वर्षीय बालिका शिवानी सर्पदंश से मौत को चूम चुकी थी तो वहीं तंत्र विद्या कर रहे तांत्रिक अभी भी परिजनों को विश्वास दिला रहे थे कि तंत्र विद्या से इस लाश को जिंदा कर दिया जाएगा और फिर शुरू होता है लाश के ऊपर अंधविश्वास और तंत्र विद्या का घिनौना खेल। 12 वर्षीय बालिका की लाश को एक नीम के पत्तों के बीच में रखा जाता है। तांत्रिक मंत्र पड़ने लगते हैं। तंत्र विद्या चलती है। लोग झूमते हैं और विश्वास दिलाया जाता है कि आज ही इस लाश को जिंदा कर दिया जाएगा।

घंटों तक लाश पर तमाशा चलता रहा। तंत्र विद्या होती रही। बायगीर और तांत्रिक लोगों के साथ अंधविश्वास का खेल खेलते रहे और लोग तमाशबीन बन सारा खेल देखते रहे। थोड़ी ही देर में तंत्र विद्या कर रहे तांत्रिक ने उस सर्प को भी पकड़ लिया जिस सर्प ने बालिका शिवानी को काटा और मौत की नींद सुला दिया था। तांत्रिकों ने सर्प को एक मिट्टी के मटके में बंद कर दिया और परिजनों से कहा कि यह वही सर्प है जिसने शिवानी को काटा है। भले ही तांत्रिकों ने सर्प को पकड़ लिया हो। मगर शिवानी को वापस जन्म नहीं दिला पाए।

घंटों तक लाश पर तमाशा और तंत्र विद्या के इस खेल का पूरा वीडियो मून ब्रेकिंग के पास है जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि 21वीं सदी के इस युग में जहां भारत एक नए आयाम छून रहा है। भारत नए नए अविष्कार कर रहा है फिर भी आज इस युग में लाश पर अंधविश्वास और तंत्र विद्या का घिनौना खेल खेला जा रहा है। अंधविश्वास का यह पूरा खेल आगरा के फतेहाबाद बाह रोड स्थित गांव बंकिम की थार में चलता रहा।

Related Articles

Leave a Comment