Home » इस आईपीएस का वीआरएस हुआ स्वीकार, भाजपा की तरफ़ से चुनावी ताल ठोकने की तैयारी

इस आईपीएस का वीआरएस हुआ स्वीकार, भाजपा की तरफ़ से चुनावी ताल ठोकने की तैयारी

by admin
VRS accepted by this IPS, preparations for BJP to strike election

उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस में शामिल कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। सोमवार को उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया गया है। अब वह योगी के कंधों को मजबूती देते हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में चुनावी ताल ठोकेंगे।

बता दें कि बीते 8 जनवरी को आईपीएस असीम अरुण ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद पर रहते हुए VRS की मांग थी। सोमवार को उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया गया। 15 जनवरी को उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। अब यह आईपीएस उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में योगी के कंधों को मजबूती देने में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि असीम अरुण रिटायर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी से कन्नौज सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेगें।

दो दिन पहले ही पुलिस कमिशनरेट अरुण असीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैसबुक एकाउंट से दी। असीम ने बताया कि मैं राजनीति में उतरकर जनता की सेवा करुंगा। 

Related Articles