Home » कर्नाटक में लोन न मिलने पर भड़का शख्स, बैंक को‌ किया आग के हवाले

कर्नाटक में लोन न मिलने पर भड़का शख्स, बैंक को‌ किया आग के हवाले

by admin
In Karnataka, the person got angry over not getting the loan, the bank was set on fire

कर्नाटक में एक शख्स ने लोन न मिलने पर बैंक को ही आग के हवाले पर दिया। एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक मामला हावेरी जिला का है, जहां शख्स ने बैंक में लोन के लिए कई बार अप्लाई किया, लेकिन बार-बार मिले रिजेक्शन के बाद शख्स बहुत परेशान हो गया। कई बार हुए रिजेक्शन के बाद शख्स परेशान हो गया और उसने बैंक में आग लगा दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामला रविवार का है।वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी के विरुद्ध कागिनेली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बैंक से लोन लेना चाहता था, जिसके लिए उसने बैंक में आवेदन किया था। लेकिन बैंक ने दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आवेदन को रद्द कर दिया था।

लोन के लिए बैंक ने की औपचारिकता

दरअसल लोन देने के लिए बैंकों की ओर से दस्‍तावेजों और अन्‍य कुछ महत्वपूर्ण पैमानों पर जांच की जाती है, जिसके बाद ही लोन स्‍वीकार किया जाता है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी शख्‍स से पूछताछ कर रही है।

Related Articles