Home » रेलवे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है इनकी मांग

रेलवे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है इनकी मांग

by pawan sharma

आगरा। रुई की मंडी रेलवे फाटक और बारह खंभा रेलवे फाटक पर जाम लगने के दौरान आम व्यक्तियों को होने वाली परेशानी को लेकर रेलवे फाटक संघर्ष समिति ने एक बार फिर रेलवे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को रेलवे फाटक संघर्ष समिति के पदाधिकारी दोनों फाटकों पर पहुंचे जहाँ सभी ने गांधीवादी तरीके से इन दोनों फाटकों पर प्रदर्शन किया। साथ ही एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाते हुए फाटक के कारण लगने वाले जाम को खुलवाया।

रेलवे फाटक संघर्ष समिति ने गाँधीवादी प्रदर्शन के माध्यम से इस समस्याओं को रेलवे अधिकारियों तक पहुँचाया।

रेलवे फाटक संघर्ष समितियों के पदाधिकारियों का कहना था कि उस रूट पर 400 मीटर की दूरी पर दो रेलवे फाटक है। ट्रेनों के निकलने के दौरान जब इन्हें बंद किया जाता है तो घंटो जाम खुलने में लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए गाँधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर इन दोनों फाटकों पर आरओबी बनाने की मांग की जा रही है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जबतक रेलवे इस मांग पर ध्यान नहीं देगा इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment