आगरा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार शीला पत्नी वीरेंद्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बिजली घर के पास कस्बा जरार ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के शव को फांसी के फंदे पर लटका दे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर गुरुवार की शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल थाने में कोई तहरी प्राप्त नहीं हुई है।
मृतका महिला ने अपने पीछे 4 बच्चे 2 पुत्र एवं 2 पुत्रियों को छोड़ा है। महिला का पति वीरेंद्र कस्बा में ही पानी पूरी की ढकेल लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।