Home » नगला बूढ़ी में बंद मकान में चल रहा था सट्टा, पुलिस ने छापा मार 9 सटोरियों को पकड़ा

नगला बूढ़ी में बंद मकान में चल रहा था सट्टा, पुलिस ने छापा मार 9 सटोरियों को पकड़ा

by admin

आगरा। आई जी ए सतीश गणेश के निर्देश और एसएसपी बबलू कुमार के आदेश के बाद आगरा पुलिस फुल फॉर्म में आ गई है। आगरा पुलिस ने जुआरी और सटोरियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान की शुरुआत की है। जिसमें आए दिन रोज जुआरी और सटोरियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। मंगलवार को इसी कड़ी में थाना न्यू आगरा और साइबर सेल आगरा एसपी सिटी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से मकान में चल रहे जुआ खेलते हुए 9 अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से ₹105300 नगद और ताश की गड्डी को बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी जुआरी शाहगंज, न्यू आगरा, हरीपर्वत, छत्ता और शहर के तमाम थाना इलाकों के रहने वाले हैं जो न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में एक बंद मकान में जुआ खेल रहे थे।

जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची एसपी सिटी आगरा की साइबर टीम और थाना न्यू आगरा पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने इसमें जॉइंट ऑपरेशन किया है और 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 जुआरियों से ₹105300 नगद और मोटरसाइकिल दो पहिया वाहन और ताश की गड्डी को बरामद किया गया है।

दरअसल आपको बताते चलें कि ताजनगरी में काफी दिनों से आई जी ए सतीश गणेश को जुआ और सट्टे की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आई जी ए सतीश गणेश ने बकायदा जुआरी और सटोरियों की एक लिस्ट तैयार की और एसएसपी आगरा बबलू कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए थे। जुआरी और सटोरियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसपी सिटी आगरा को नोडल ऑफिसर बनाया गया है जिसमें एसपी सिटी आगरा कि साइबर टीम इलाकाई पुलिस के साथ छापा मार कार्यवाही कर रही है।

पकड़े गए जुआरियों के 4 साथी भागने में फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं तो वहीं आगरा पुलिस ने साफ कर दिया है कि आगरा में जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।

Related Articles