ताजनगरी में कोविड का नया वेरीएंट डेल्टा मिलने के बाद अब घातक जीका वायरस का खतरा मंडराने लगा है। सूबे के कानपुर सहित कई अन्य राज्यों में जीका के मरीज सामने आए हैं। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अब बाहर से आगरा आने वालों को अगर बुखार जैसा कोई लक्षण नज़र आता है तो उन्हें स्वास्थ्य महकमे को सूचित करना होगा। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
बताते चले गए बीते दिनों कानपुर में जीका वायरस दस्तक दे चुका है, जहाँ अब 10 मरीज हैं। अब इसको लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किसी के घर आने वाले मेहमान को अगर किसी प्रकार का सर्दी जुखाम या बुखार है तो उसकी जाँच कराने के बाद ही परिवार में शामिल करें। आने वाले को अगर कोई संक्रमण हुआ है तो वह पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है। परिवारीजन बीमार हो सकते हैं। ऐसा होने पर CMO कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में 24 घण्टे हैल्पलाइन काम करेगी।
जीका वायरस के सबसे प्रमुख लक्षण बुखार, दाने, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, आँखें लाल होना और मांस पेशियों में दर्द है। इसके लक्षण काफी कुछ डेंगू से मिलते जुलते हैं।
ताजनगरी और पड़ोसी जनपदों में डेंगू का कहर लगातार जारी है। बीते 5 दिनों से मरीजों का आंकड़ा सीजन में सबसे अधिक चल रहा है। रविवार को भी आगरा के रिकॉर्ड 34 समेत करीबी जिलों के 39 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें फिरोजाबाद के दो, एटा के दो और हाथरस का एक मरीज शामिल है। इनमें से एसएन मेडिकल कॉलेज में 10 मरीजों की भर्ती किया गया है। फिलहाल एसएमएमसी में 16 मरीजों का उपचार चल रहा है।