Home » आगरा में कोरोना का नया वेरियंट मिलने के बाद मंडराया जीका वायरस का ख़तरा, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

आगरा में कोरोना का नया वेरियंट मिलने के बाद मंडराया जीका वायरस का ख़तरा, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

by admin
The threat of Zika virus hovered after getting a new variant of Corona in Agra, helpline number released

ताजनगरी में कोविड का नया वेरीएंट डेल्टा मिलने के बाद अब घातक जीका वायरस का खतरा मंडराने लगा है। सूबे के कानपुर सहित कई अन्य  राज्यों में जीका के मरीज सामने आए हैं। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अब बाहर से आगरा आने वालों को अगर बुखार जैसा कोई लक्षण नज़र आता है तो उन्हें स्वास्थ्य महकमे को सूचित करना होगा। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।

बताते चले गए बीते दिनों कानपुर में जीका वायरस दस्तक दे चुका है, जहाँ अब 10 मरीज हैं। अब इसको लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किसी के घर आने वाले मेहमान को अगर किसी प्रकार का सर्दी जुखाम या बुखार है तो उसकी जाँच कराने के बाद ही परिवार में शामिल करें। आने वाले को अगर कोई संक्रमण हुआ है तो वह पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है। परिवारीजन बीमार हो सकते हैं। ऐसा होने पर CMO कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में 24 घण्टे हैल्पलाइन काम करेगी।
जीका वायरस के सबसे प्रमुख लक्षण बुखार, दाने, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, आँखें लाल होना और मांस पेशियों में दर्द है। इसके लक्षण काफी कुछ डेंगू से मिलते जुलते हैं।

The threat of Zika virus hovered after getting a new variant of Corona in Agra, helpline number released

ताजनगरी और पड़ोसी जनपदों में डेंगू का कहर लगातार जारी है। बीते 5 दिनों से मरीजों का आंकड़ा सीजन में सबसे अधिक चल रहा है। रविवार को भी आगरा के रिकॉर्ड 34 समेत करीबी जिलों के 39 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें फिरोजाबाद के दो, एटा के दो और हाथरस का एक मरीज शामिल है। इनमें से एसएन मेडिकल कॉलेज में 10 मरीजों की भर्ती किया गया है। फिलहाल एसएमएमसी में 16 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Related Articles