Home » निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 मरीजों का किया गया चेकअप

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 मरीजों का किया गया चेकअप

by admin

आगरा। कस्बा शमशाबाद के आगरा रोड स्थित बोना हॉस्पिटल में समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को भी अस्पताल परिसर में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन भाजपा से विधायक जितेन्द्र वर्मा ने किया।

निशुल्क चिकित्सा कैंप में दूरदराज से आए करीब 1200 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कैंप में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबिन और फेफड़ों से संबंधित रोगों की जांच की गई। डॉ बीएस जादौन ने बताया कि आने वाले समय में अस्पताल परिसर में उच्च स्तरीय सुविधाएं मरीजों को कम खर्चे पर मिलेंगी।

शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी मरीजों की जांच की। कैंप के दौरान डॉ सुनील कुशवाहा, डाॅ वंदना सिंह, साहब सिंह, शैलू जादौन, भोला जादौन, राहुल जैन, लाखन सिंह, रंजीत सिंह प्रधान, शिब्बी जादौन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment