आगरा। नीट 2021 का आज सोमवार शाम को परिणाम घोषित हो गया है। आगरा के निखिर बंसल में नीट परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में पांचवी रैंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा परिणाम में निखर बंसल ने 720 में से 715 नंबर हासिल किए हैं। निखर बंसल की इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं उनके दोस्त, रिश्तेदारों और पड़ोसियों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। निखर बंसल डॉ अजय बंसल के बेटे हैं।
बताते चलें कि निखर बंसल के पिता डॉ. अजय बंसल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। आगरा के मधु नगर में डिफेंस एस्टेट फेस वन में डॉ. अजय बंसल अपने परिवार के साथ निवास करते हैं उनके दो बेटे हैं। उनके दूसरे बेटे ने 2018 में किसी परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल की थी और इस समय में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं।
निखर बंसल की उपलब्धि पर उनके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। डॉ अजय बंसल ने बताया कि उनका बेटा पिछले ढ़ाई साल से लगातार मेहनत कर रहा था। कोरोना काल में कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन आज परिणाम आने के बाद वे अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।
वहीं निखर बंसल (Nikhar Bansal) ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया जिन्होंने नीट परीक्षा की पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया और सहयोग दिया। निखर बंसल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली एम्स (AIIMS, New Delhi) में एडमिशन लेने की है।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8