Home » कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आगरा एसएन में 60 करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आगरा एसएन में 60 करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का किया लोकार्पण

by admin
Cabinet Minister Suresh Khanna inaugurated the development works done at a cost of 60 crores in Agra SN

आगरा। आज मंगलवार को आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ने एसएन मेडिकल कालेज में 60 करोड़ की लागत के 20 अत्याधुनिक मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर, 17 करोड़ की लागत का पीजी हास्टल और नौ करोड़ की लागत के आडियोरियम व नर्सिंग कालेज का लोकार्पण किया। उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय परिसर का शिलान्यस भी किया।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आगरा एसएन पहुंचकर स्वास्थ्य क्षेत्र में सौगात दी। वहीं कैबिनेट मंत्री व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस संस्थान को उच्चीकृत करते हुए पुराना गौरव प्रदान करने के लिए शासन से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को एसएन मेडिकल कालेज की विभिन्न व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी दी।

कार्यक्रम में चौधरी राज्यमंत्री उदयभान सिंह, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक, डा. सरोज सिंह, डा. बलवीर सिंह, डा. टीपी सिंह, डा. दिव्या श्रीवास्तव, डा. बृजेश शर्मा, डा. अखिल प्रताप सिंह, डा. शैफाली शर्मा, डा. गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles