Home » डेंगू-मलेरिया फीवर रोकने में नाकाम रहे सीएमएस पर शासन ने की कार्यवाई, एसीएमओ को दिया चार्ज

डेंगू-मलेरिया फीवर रोकने में नाकाम रहे सीएमएस पर शासन ने की कार्यवाई, एसीएमओ को दिया चार्ज

by admin
Government took action on CMS, which failed to stop dengue-malaria fever, gave charge to ACMO

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल की रोकथाम में विफल स्वास्थ्य महकमे पर एक बार फिर शासन ने कार्यवाई की है। शासन ने जिला अस्पताल के सीएमएस को हटा दिया है। सीएमएस डॉ. हंसराज सिंह को जिला अस्पताल में ही एसीएमओ बना दिया है। उनके स्थान पर एसीएमओ डॉ. एसएम गुप्ता को सीएमएस का चार्ज दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी किया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस और मेडिकल कॉलेज प्राचार्या की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी विरोध हो रहा है। वहीं पिछले दिनों प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने कई दिनों तक फिरोजाबाद जिले में रुक कर बीमारी और स्वास्थ्य विभाग का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने सीएमएस हंसराज सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।

फिरोजाबाद में अभी भी डेंगू बेकाबू है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्थिति सुधर नहीं रही है। मंगलवार को सौ शैय्या अस्पताल में मरीजों की संख्या मंगलवार को दोबारा 274 पहुंच गई है। 24 घंटे में 534 बच्चों की कराई गई जांच में 171 की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। निजी अस्पतालों में भी हालत नहीं सुधरी है। मरीजों की भीड़ सुबह से देर रात्रि तक दिख रही है।

अस्पताल की ओपीडी में भीड़ उमड़ रही है। हालांकि निजी चिकित्सकों के क्लीनिक फिर से खुलने के कारण मरीजों अस्पताल में ओपीडी में आसानी से इलाज मिल रहा है। चिकित्सक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों को भर्ती कर रहे हैं। कई परिजन अपने बच्चो को भर्ती करने के लिए रिपोर्ट का इंतजार करते रहे हैं।

बीते दिन फिरोजाबाद में सात बच्चों सहित आठ की डेंगू और वायरल बुखार से मौत हो गई थी। फिरोजाबाद की हुमायूंपुर की अंजली (13) पुत्री उदय पाल राठौर, दतौली के राधा किशन वर्मा हुमायूं के गोलू (6) पुत्र मनोज कुमार की सौ शैय्या अस्पताल में मौत हो गई। हसनपुर के शौर्य पुत्र धर्मेंद्र बघेल, सपना पुत्री सियाज अली की दिल्ली में मौत हो गई। रामवती पत्नी कृपाल सिंह निवासी गांव लहरिया नारखी, आमीन, पप्पू पुत्र सिकंदर की मौत हो गई।

Related Articles