आगरा। रामलीला कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेयर नवीन जैन ने कहा है कि यदि कोरोना महामारी का संकट नहीं रहा तो इस बार की राम बारात सर्वाधिक भव्य होगी। महापौर नवीन जैन शुक्रवार की रात्रि रामलीला मैदान के निकट स्थित राम हनुमान मंदिर पर श्रीरामलीला कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर शहर के गणमान्य लोगों ने मेयर का रामलीला कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में स्वागत भी किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर नवीन जैन ने कहा कि रामलीला और राम बारात उत्तर भारत की जनता की आस्था से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है जो कि पिछले 130 से भी अधिक सालों से चला आ रहा है। इसकी भव्यता बनाए रखने के लिए शहर के समाजसेवियो में एक अलग ही उमंग की भावना रहती है। इस बार शहर की जनता भी चाहती है कि आगरा में ऐतिहासिक राम बारात, रामलीला और जनकपुरी का आयोजन हो।
कमेटी के पदाधिकारियों एवं अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले वर्ष यह आयोजन भव्यता के साथ नहीं हो सका था। वहीं इन दिनों कोरोना काफी हद तक काबू में आ चुका है और अभी स्थिति नियंत्रण में है। इसलिए यदि प्रशासन अनुमति दे तो हम कोविड-19 गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए जोर शोर से और पूरी भव्यता के साथ राम बारात निकालने को तैयार हैं। इस विषय पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि राम बरात और रामलीला के आयोजन हेतु जिला प्रशासन को आवेदन पत्र दे देना चाहिए।
बैठक में पदाधिकारियों ने रामलीला कमेटी के संविधान पर चर्चा की। महापौर ने सभी से 15 दिनों के अंदर लिखित में सुझाव देने को कहा। कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल ने सभी विषयों को रखा। कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी ने किया।
इन्होंने किया स्वागत
स्वागत समारोह में कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, विजय गोयल, रामकिशन अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, विनोद जौहरी, मनोज अग्रवाल पोली, टीएन अग्रवाल, अतुल बंसल, ताराचन्द अग्रवाल, प्रवीन बंसल, प्रवीण गर्ग, राहुल गौतम, अंजुल बंसल, आनंद मंगल, मोहित गोयल, मनोज अग्रवाल समेत अनेक सदस्यों ने मेयर का स्वागत किया। आगरा पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक महेश शर्मा, बीपी ऑयल मिल के भरत भगत, प्रिल्यूड स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता, आगरा किराना कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, जिला शासकीय अधिवक्ता बसन्त गुप्ता समेत अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी मेयर का नए अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया।
इनका भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण मित्तल, शांतिस्वरूप गोयल, देवेंद्र वाजपेयी, डॉ हरि दत्त शर्मा, अशोक गुप्ता, नेशनल चेम्बर के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, भरत भगत, डीएलए के अजय अग्रवाल, नरेश जैन, मुकेश जैन, श्री पटालिया, सुशील गुप्ता, भोला बाबू, महेश चंद शर्मा, विपिन अग्रवाल, विजयकिशन अग्रवाल, उमेश कन्सल, सुब्रत मेहरा, बृजमोहन तापड़िया, कृष्णा माथुर समेत अनेक लोगों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। अंत में मेयर ने सभी को पौधे भेंट किये।