Home » आगरा में 10 हज़ार से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों का रोका गया वेतन, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

आगरा में 10 हज़ार से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों का रोका गया वेतन, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

by admin
Salary of more than 10 thousand teachers-employees stopped in Agra, there was a stir in the education department

Agra. बेसिक शिक्षा विभाग में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षा विभाग के 10 हजार शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन पर रोक लगा दी गयी है और यह कार्यवाही शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा अपना कोविड वैक्‍सीनेशन प्रमाण पत्र जमा न करने के कारण की गयी है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ब्रजराज सिंह ने आदेश जारी कर वेतन जारी करने पर रोक लगा दी है। आगरा शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही से शिक्षकों व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि यह तय हुआ था कि हर कर्मचारी व शिक्षकों को अपना कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा जिसके बाद ही उनका वेतन जारी किया जाएगा।

प्रभारी बीएसए ने बताया कि उन्होंने यह कार्रवाई वित्त एवं लेखाधिकारी से हुई वार्ता के बाद की है जिसमें वित्त एवं लेखाधिकारी ने जिले में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन बिना कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र दिखाए जारी न करने के लिए कहा गया था। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह ऐसे शिक्षक व कर्मचारी की सूची तैयार करके उन्हें सौंपे जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है या अभी तक नहीं कराया है।

फ़िलहाल कुछ हो लेकिन प्रभारी बीएसए की इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

Related Articles