Home » लॉकडाउन के चलते आगरा में गिरा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटों में दो मौतें

लॉकडाउन के चलते आगरा में गिरा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटों में दो मौतें

by admin
After the second wave of Corona, a new record was made today, not a single patient came in the last 24 hours

उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से लागू लॉकडाउन के चलते आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से घटने लगा है। गुरुवार को आगरा में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में अब तक 311 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं अब तक 24420 लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 22204 कोरोना से संक्रमित मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं। अगर बात की जाए बीते 24 घंटों की तो पिछले 24 घन्टे में 4851 सैम्पल के सापेक्ष 177 नये मरीज चिन्हित किए गए हैं। अलावा इसके प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक , बीते 24 घंटों में 2 मौतें हुई हैं।

Corona's graph dropped in Agra due to lockdown, two deaths in last 24 hours

बता दें विगत 24 घंटे में 233 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। बहरहाल वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1905 है। क्योर रेट भी बढ़कर 90.93 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles