Home » आगरा एयरपोर्ट से पथौली गाँव पहुंचे सीएम योगी, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेन्टर का किया निरीक्षण

आगरा एयरपोर्ट से पथौली गाँव पहुंचे सीएम योगी, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेन्टर का किया निरीक्षण

by admin
CM Yogi reaches Agra village from Agra Airport, inspects Integrated Kovid Command Control Center

आगरा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधनों का आंकलन करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ और मथुरा का दौरा करने के बाद आगरा पहुँचे। आगरा एयरपोर्ट पर राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश और महापौर नवीन जैन सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने उनकी आगवानी की। आगरा एयरपोर्ट से सबसे पहले मुख्यमंत्री सीधे पथौली गांव पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने गांव के लाचारीराम और उनकी पत्नी से बात की।

लाचारीराम की पत्नी कलावती प्रधान पद का चुनाव लड़ी थी। दो मई को हुई मतगणना में चौथे नंबर पर रही थी। मतगणना स्थल में प्रवेश को लेकर लाचारीराम ने कोविड की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट अब पाजिटिव आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर लाचारी राम और उसकी पत्नी कलावती से मुलाकात की, साथ ही यह जाना कि उन्हें कोविड का इलाज कराने में कोई परेशानी तो नहीं आई। सीएम ने परिवार का भी हालचाल जाना।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सीधे नगर निगम पहुँचा। यहाँ पर बनाये गए कोविड कंट्रोल कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आगरा के एसएन और जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति को लाइव देखा। जिला अधिकारी पीएन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह भी जानकारी दी कि 24 घंटे किस तरह से मरीजों के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम कार्य कर रहा है। इस कंट्रोल रूम से ही यह जानकारी मिल जाती है कि शहर भर के कोविड अस्पतालों में कितने बेड खाली हैं और क्या स्थिति है, साथ ही लोगों के फोन आने पर उन्हें मदद भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित जिला क्षय विभाग में पहुँचा। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड समीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में शहर के समस्त जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles