Home » सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम अब जाना जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम अब जाना जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

by admin
Sardar Patel Cricket Stadium will now be known as Narendra Modi Stadium, President inaugurated

गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया लेकिन अब यह स्टेडियम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। राष्ट्रपति ने गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया। शाह ने उद्घाटन के बाद कहा , ‘हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया है। यह मोदीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट था।’

इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने बुधवार को स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया।

बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। यहां हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाक आउट दौर के मुकाबले भी आयोजित किए गए थे।

इस ग्राउंड पर 2014 के बाद पहला मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ड्रोन कैमरा के साथ लगभग 30 हाई-टेक कैमरों से मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। विभिन्न कैमरे जैसे कि मुख्य कैमरा, स्ट्राइक जोन कैमरा, फील्ड कैमरा, रन आउट कैमरा, हॉक-आई कैमरा सभी क्षणों के रोमांच को कैद करने के लिए सुसज्जित हैं। 

नए स्टेडियम की खासियतें:-

यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें तीन एंट्री गेट्स हैं। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है।

स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख पाए। यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। यहां बेहतर दृश्यता और परछाई को दूर करने के लिए पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगी है।’

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं, यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं। यह दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें जिम सहित चार विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम हैं। इसके अलावा 25 लोगों की क्षमता वाले 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं। यहां मैदान में घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से भारी बारिश के बावजूद मैच कुछ ही घंटे में दोबारा से शुरू हो सकता है। कार और स्कूटर की पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।

गुजरात के मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडिम के नाम से जाना जाएगा। इसका ऐलान होते ही ट्विटर पर “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” टॉप ट्रेंड करने लगा है। यहां लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बीजेपी के समर्थक जहां इस बात पर फूले नहीं समा रहे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बना है तो विरोधी सवाल उठा रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि यह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है। वहीं, ट्विटर हैंडल @ziyauddinAzmi_ ने प्रधानमंत्री मोदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने का आरोप मढ़ दिया। उसने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करना शर्म की बात है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles