Home » पंजाब के अधिकारियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी – ‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया’

पंजाब के अधिकारियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी – ‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया’

by admin
PM Modi told Punjab officials - 'Thanks to your CM that I was able to return alive'

आगरा। पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हो गई। मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया। लगभग 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। सुरक्षा कारणों में बड़ी चूक के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली रद्द कर दी गई है। ANI से बातचीत में अधिकारियों ने बताया है कि ‘पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज है। उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया।’

बता दें कि आज पीएम मोदी पंजाब में बीजेपी का चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे थे। सुबह से ही फिरोजपुर में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी लेकिन पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के चलते एन मौके पर यह रैली रद्द करनी पड़ी। गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए पंजाब सरकार से इसके विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस मिली हुई है। इसी कारण पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। इस बारे में जब पंजाब के सीएम चन्नी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इंकार कर दिया।

Related Articles