Home » भ्रूण हत्या की शिकायत पर स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक में मारा छापा, 3 महिलाओं को लिया हिरासत में

भ्रूण हत्या की शिकायत पर स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक में मारा छापा, 3 महिलाओं को लिया हिरासत में

by admin
Health team raids clinics on feticide complaint, 3 women detained

आगरा के एत्मादपुर में भ्रूण हत्या की शिकायत पर पहुँची स्वास्थ्य टीम और पुलिस को महिलाओं ने बंधक बनाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस फोर्स ने 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है, इसके साथ ही अविवाहित युवती का एबॉर्शन का काम करने वाले अवैध क्लीनिक से मेडिकल का सामान बरामद हुआ है।

दरअसल एत्मादपुर नगर में एक घर में अवैध क्लीनिक में भ्रूण हत्या के काम की शिकायत मिली थी जिस पर डिप्टी सीएमओ नंदन सिंह अपनी टीम लेकर जांच के लिए पहुंचे। जहां घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें चेकिंग करने से रोक दिया। उसके बाद पुलिस के साथ डिप्टी सीएमओ ने चेकिंग शुरू कर दी तो इसी बीच महिलाओं ने घर का दरवाजा बंद कर डिप्टी सीएमओ और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की।

सूचना पर थाना से पुलिस फोर्स और नायब तहसीलदार सराह अशरफ पहुंच गए जिसके बाद मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है तो वहीं घर में अवैध रूप से चल रही क्लीनिक से मेडिकल का सामान भी बरामद हुआ है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार घर में राजू और उसकी पत्नी कश्मीरन अविवाहित युवतियों के अबॉर्शन का काम करते थे, जिसकी शिकायत पर टीम ने छापा मारा था। क्लीनिक भी अवैध रूप से चल रहा था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles