310
फतेहाबाद। लोगों की सेवा के लिए माह के पहले रविवार को लगाए जाने वाले दिव्यांग सेवा समिति के सदस्यों ने सहायता शिविर का आयोजन किया। समिति के सदस्यों ने इस शिविर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओ की जानकारी दी और उनके फॉर्म भी भरवाये, जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके।
समिति ने शिविर में 25 विधवा महिलाओ के पेंशन के फार्म भरवाए और इसका लाभ दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने की बात भी कही। समिति के सदस्यों का कहना था कि सरकार की तमाम योजनाओ का लाभ जरूरतमंद को दिलाना संस्था का उदेशय है।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पूर्व सभासद नीरज ने बताया कि संस्था अभी तक काफी लोगों को सरकरी योजनाओ का लाभ दिला चुकी है। इस दौरान प्रमुख रुप से नासिर खान, रामवीर चक, सायरा बेगम, माया देवी चक, अरशद खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।