323
मून ब्रेकिंग। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होनी हैं, जिसे देखते हुए अफसर परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसके लिए कॉपियों के प्रकाशन का काम तेजी से कराया जा रहा है। परीक्षा के लिए तकरीबन तीन करोड़ कॉपियां छपनी है।
यह काम कई जिलों में कराया जा रहा है। इसके साथ प्रश्न पत्रों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रश्न पत्र और कॉपियां 20 जनवरी के बाद विभिन्न जिलों में भेजे जाएंगे। प्रश्नपत्र जिलों के कोषागार में रखे जाएंगे।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक 15 जनवरी के बाद प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे। इसके बाद विद्यालय अपनी लॉगिंग से उसे डाउनलोड करके परीक्षार्थियों को देंगे। बताया कि इस बीच प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थियों से वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।