Home » पुलिस का सट्टा कारोबार पर शिकंजा, एक सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस का सट्टा कारोबार पर शिकंजा, एक सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

by pawan sharma

मथुरा। अवैध रूप से चल रहे सट्टे के बाजार ने गरीब लोगों के परिवार के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है। लोग अपनी आधी से ज्यादा कमाई सट्टे में गंवा रहे है। सरकार की मंशा है कि ऐसे कारोबार पर शिकंजा कसा जाये। सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने बजार में चल रहे किसी भी तरह के सट्टे के बजार को बंद करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है।

शुक्रवार को भरतपुर गेट चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर संजय पुत्र सोहन लाल निवासी बड़ा मौहल्ला मनोहरपुरा थाना कोतवाली को सट्टा लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सटोरिये संजय से डायरी, पैन, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है। संजय की डायरी में कई लोगों की ओर से लगाये गए सट्टे के नंबर दर्ज है।

भरतपुर गेट चौकी प्रभारी ने बताया कि संजय फोन के साथ साथ लोगों से मिलकर सट्टा लेता था, जिसे सट्टा लेते हुए पकड़ा है। अब उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-  जीवनदीप कल्याण, मथुरा

Related Articles

Leave a Comment