Home » ‘टीका लगवाने के लिए नहीं किया जाएगा मजबूर, इच्छुक व्यक्ति ही लगवा सकेंगे टीका’

‘टीका लगवाने के लिए नहीं किया जाएगा मजबूर, इच्छुक व्यक्ति ही लगवा सकेंगे टीका’

by admin
'Will not be forced to get vaccinated, only interested people will be able to get vaccine' Joe Biden American President

अमेरिका (America) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने या न लगवाने को लेकर लोगों की चिंता के बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) ने हाल ही में कहा है कि ‘अमेरिकी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। अगर वे स्वयं सार्वजनिक तौर पर टीका (Vaccine) लगवाने के लिए इच्छुक हैं तभी टीका लगाया जाएगा। ताकि इसके प्रभावी होने और लोगों के बीच पनप रही इससे जुड़ी चिंताओं को दूर किया जा सके।’

डेलावेयर (Delaware) के विलमिंग्टन (Wilmington) में एक संवाददाता सम्मेलन में कोविड-19 का टीका तैयार होने पर इसे सभी के लिए निश्चित तौर पर अनिवार्य करने को लेकर पूछे गए प्रश्न में जो बाइडेन (Joe Baden) ने कहा कि, ”मेरा मानना है कि टीका लगवाना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। मैं इसे अनिवार्य बनाने के लिए नहीं कहूंगा, लेकिन मैं अपनी शक्ति के अनुसार हर संभव चीज उसी तरह करूंगा, जैसा मैं नहीं मानता कि मास्क लगाना देश भर में अनिवार्य होना चाहिए।”

बाइडन ने कहा कि वे टीका नि:शुल्क (Free Vaccine) और सभी के लिए उपलब्ध हो सके इसका प्रयास करेंगे और अगर इस वैक्सीन से किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसका उपचार भी निशुल्क हो सके ऐसी व्यवस्था करेंगे। उनका कहना था कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में लोगों को सही दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने से नहीं चूकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने उद्घाटन भाषण में लोगों से कहने वाले हैं कि वे 100 दिन तक मास्क (Mask) पहनने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।

बाइडन ने कहा कि यदि लोग 100 दिन तक खुद को मास्क लगाने के लिए प्रतिबद्ध कर लेते हैं और टीके का वितरण (Vaccine Distribution) भी उस दौरान शुरू हो जाता है तो मृत्यु दर निश्चित ही घटती हुई नजर आएगी। फिलहाल उन्हें उम्मीद है कि लोग इसके लिए ‘हां’ कहेंगे और इसे देश के लिए अपना कर्तव्य मानकर अपने कदम आगे बढ़ाएंगे ताकि देश के अन्य लोगों की रक्षा हो सके।

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका (Corona Case in America) में संक्रमण से 2,861 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 2,75,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लिहाजा हम मान सकते हैं कि राष्ट्रपति बाइडेन का लोगों से मास्क लगाने की अपील करना हो सकता है कारगर साबित हो और लोग उनके समर्थन में हां बोल कर देश रक्षा के लिए आगे बढ़ सकें।

Related Articles