आगरा। प्रदेश में फसल बुआई के समय यूरिया खाद के अकाल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को जिला व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान काँग्रेस ने किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की मांग उठाई। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसीएम पंचम वीरेन्द्र कुमार मित्तल को किसानों की समस्यो के समाधान के प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन पर कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि पूरे प्रदेश में फसल बुआई का समय है और जानबूझ कर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यूरिया खाद की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है जिससे किसान परेशान हो रहा है। यूरिया खाद न मिलने से किसानों की धान की फसले खराब हो रही है जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि शीघ्र ही यूरिया खाद की कालाबाजारी नहीं रोकी गई और सहकारी बैंको को यूरिया खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पूरे जनपद के किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस दौरन कांग्रेस सचिव अमित सिंह, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष माया माहौर, बुरहान शमसी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत चाहर, आई डी श्रीवास्तव, अवधेश सोलंकी, विष्णु दत्त शर्मा, चन्द्र मोहन पाराशर, अपूर्व शर्मा, अतुल यादव, अदनान कुरैशी, कृष्णा तिवारी, रामप्रकाश, अन्वार सिद्दीक़ी, अजय वाल्मीकि आदि शामिल रहे।