आगरा। प्रदेश में ब्राह्मण समाज पर हो रहे उत्पीड़न व हत्याओं को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा में रोष व्याप्त है। योगी सरकार में प्रदेश के ब्राह्मण सुरक्षित न होने का आरोप लगाकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और ब्राह्मण समाज की सुरक्षा व जिन लोगों की हत्याएं हुई है, उनके परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में 1 करोड़ दिये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की। महासभा के पदाधिकारियों ने 26 जून 2017 से 7 जुलाई 2020 तक समाज के लोगों की हुई हत्याओं की भी जानकरी दी है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा का कहना है कि ऐसा लगता है कि समाज इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। आये दिन समाज के प्रतिष्ठित लोगों की निर्मम तरीके से हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार चुप बैठी हुई है। लगता है उसे समाज की सुरक्षा से कोई सरोकार नही है। 26 जून 2017 से 7 जुलाई 2020 तक प्रदेश भर में समाज के लगभग 30 लोगों की हत्याएं हो चुकी है जिसमें अभी हाल में गाजियाबाद में हुई ब्राह्मण पत्रकार की हत्या भी शामिल है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने महामहिम उत्तर प्रदेश से समाज की सुरक्षा की गुहार लगाई है और प्रदेश भर में समाज के जिन लोगों की 26 जून 2017 से 7 जुलाई 2020 तक हत्याएं हुई है उनके परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद की जाए। इन हत्याओं के मामले में उचित जांच कराने और समाज के लोगों की हत्याओं पर अंकुश लगाने की मांग की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो समाज अपने हक के लिए सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा और आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को कड़ा सबक सिखाएगा।
इस दौरान कपिल बरोलिया, रजनीश मेहता, विक्रांत पाराशर, गौरव तिवारी, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, अंकुर बरौलिया, शिवम शर्मा, रिंकू उपाध्याय , नवीन वशिष्ठ, जीत पण्डित, मोनू पण्डित, अरुण वशिष्ठ मौजूद रहे।