Home » Agra Update : कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले आये, आंकड़ा हुआ 1300 के पार

Agra Update : कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले आये, आंकड़ा हुआ 1300 के पार

by admin

आगरा। आज 6 जुलाई सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1306 पहुंच गया है। आज भी किसी भी संक्रमित मरीज के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। इस कारण संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 90 ही है लेकिन पिछले दिनों में आगरा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है, पिछले 6 दिनों में 79 मामले सामने आए हैं और इस संक्रमण ने देहात में भी अपने पैर जमा लिए हैं।

आज आये कोरोना के नए मामलों में 53 साल के ताजनगरी निवासी मरीज को निमोनिया होने पर भर्ती किया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव है। 51 साल के सिविल लाइन निवासी मरीज को निमोनिया था, रिपोर्ट पॉ​जिटिव है। 48 साल के बोदला निवासी मरीज में कोरोना पॉजिटिव आया है।

वहीं आज 22 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1081 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 135 है। अभी तक आगरा में 26322 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 74 हो गयी है।

Related Articles