Home » लापरवाही : आगरा एसएन में गंदे नाले के पास सुखाए जा रहे हैं वार्डों में प्रयोग होने वाले कपड़े

लापरवाही : आगरा एसएन में गंदे नाले के पास सुखाए जा रहे हैं वार्डों में प्रयोग होने वाले कपड़े

by admin

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल सेंटर यानी एसएनएमसी में लापरवाही का बदस्तूर जारी है। SNMC जो कि इस समय कोविड-19 अस्पताल भी है, में प्रयोग किए जाने वाले मरीजों के कपड़े, बिस्तर की चादर एवं अन्य कपड़ों को इस तरह लापरवाही से धोया और सुखाया जा रहा है जिससे एसएनएमसी में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। हैरत की बात यह है कि एसएन में अभी तक ऐसी कोई मशीनरी व्यवस्था नहीं बनी है जिसमें संक्रमित कपड़ों को धोने व सुखाने की सुरक्षित व्यवस्था बनी हो। हमेशा विवादों और लापरवाही में घिरे रहने वाले एसएन में सारी व्यवस्थाएं पुराने ढर्रे पर चल रही हैं।

बताते चलें कि पिछले महीने शासन द्वारा आगरा जिले नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के सचिव एम. देवराज ने भी यह मुद्दा उठाया था और एसएन के पीछे बड़े नाले के पास इन कपड़ों को सुखाने पर आपत्ति जताई थी। इस पर एसएन प्रशासन ने सुधार का भरोसा दिया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज भी बड़े नाले के पास अस्पताल के विभिन्न वार्डों में प्रयोग होने वाले इन कपड़ों को सुखाया जा रहा है जहां अक्सर कुत्ते और बंदरों को इन कपड़ों पर लुढ़कते हुए देखा जा सकता है। इस समय मानसून आने वाला है और बारिश आने के बाद इन कपड़ों को किस तरह सुखाया जाएगा इसका एसएन प्रशासन के पास कोई हल नहीं है।

इस मामले पर आगरा कमिश्नर अनिल कुमार का कहना है कि इस विषय को लेकर एसएन प्रशासन से सवाल करेंगे और जानेंगे कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में प्रयोग किए जाने वाले संक्रमित कपड़ों को धोने और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने की क्या उचित व्यवस्था बनाई गई है।

जानकारी के मुताबिक एसएन मेडिकल कॉलेज पिछले 2 सालों से मशीनरी लॉन्ड्री को विकसित करने का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक इस प्रयास की कोई योजना अमल में नहीं लाई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पीपीई किट में बरती गई लापरवाही के चलते एसएन कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया था, कहीं ऐसा ना हो कि बेतरतीब तरीके से धोए और सुखाए जा रहे अस्पताल के इन कपड़ों के कारण दोबारा एसएन फिर से कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ जाए।

Related Articles